Wednesday, October 28, 2020

♥️

"ना उसने कुछ कहा ना मैंने कुछ सुना,
इस सिलसिले में सालों गुजर गए ।
अजीब इंसान था वह ग़लतफहमी को ही हक़ीक़त मान गया।
हुई थी जो एक गलती मुझसे बातें करना छोड़ गया,
अजीब शख्स  था वह अपनी गलतफहमी को ही  हक़ीक़त   मान गया।
लगा दिए सारे इल्जाम उसने मुझ पर झूठ के,
कहकर विश्वास नहीं रहा अब तुम पर,
मेरे हर एक सच को वह यूं  ही झुठ्ला गया,
अजीब शख्स था वह अपनी गलतफहमी  को ही  हक़ीक़त  मान  गया ।
 कभी  हम इतने करीब थे ,
आज पहचानने से ही इनकार कर गया।
अरे मैं जानती हूं जाना ही था तुझे,
बेवजह बहाने क्यों दे गया,
अजीब शख्स था अपनी गलतफहमी  को ही  हक़ीक़त  मान गया!!♥️♥️

Sunday, July 5, 2020

क़्या यहीं इश्क़ हैं :- 2

यें ग़ुलाब यें ग़ुलशन ,
यें आशमां यें धऱती एहसास तुम्हारा करवातें है,
ये क़ुदरत ये सीत लहर,
यें दिमाग़ यें दिल ,याद तुम्हारी दिलातीं है,
क़्या यहीं इश्क़ हैं ।


Friday, June 19, 2020

क़्या यही इश्क़ हैं ♥️❣️

मंज़िल की फ़िक्र नहीं ,
राहों में तुम्हें ही याद रखना ,
ज़िंदगी में कुछ रहे या ना रहे ,
तुम हमेशा साथ रहना,
क़्या यहीं इश्क़ हैं ।

तेरी आँखों मे आँखें डालकर देखना,
दिन हो या रात तेरे ही ख़्वाब देखना।,
हर दुआँ में तूझे माँगना,
हर पल तेरे ही बारे में सोचना,
क़्या यहीं इश्क़ हैं ।

Wednesday, May 27, 2020

अच्छा लगता है❣️


खुद के सपनों को जीना , ख़ुदा के आगे सजदा करना ;
अच्छा लगता है।
ये बेपरवाह सी ज़िंदगी जीना, ख़ामोश रह कर सब को सुनना ,
अच्छा लगता है।
खुदके लिए वक्त निकालना, खुद को मज़बूत होते देखना;
अच्छा लगता है।
सोचा नहीं था कभी लिखूंगी मैं भी , पर अब तो शायरी लिखना भी ,
अच्छा लगता है।
                      ♥️♥️♥️

Friday, May 22, 2020

OLD SCHOOL ROMANCE :-)




I believe the best thing that happens to anyone is the OLD SCHOOL ROMANCE.

I personally love that kind of old school romance.

It has all the magic that these modern day relationships lack.

I usually get amazed when i think how intimidating it can be .

It's basically about simpler times when you didn't have to be around someone all the time to feel that gravity of emotions .

Eye contact had its own distinct attraction .

At that time, spending a few hours together meant much more than weeks.

At that time technology hadn't affected the essence of love.

The things cherished were holding each other's hands for the first time and the chocolates exchanged.

There was no need to announce the love to the world .

People weren't obsessed with technology like phone calls on regular basis , blue ticks on whatsapp , comments on each other's post .

Unlike today's relationship,old time romance was not just about physical intimacy and sex wasn't as casual which made it all the more special.
                          ♥️❣


Thursday, May 21, 2020

Long distance relationship ❣❣


"ये दुनिया के फ़ासले कम करने है हमें ,
तेरी राहों में चलना है हमें।
ऐ वक़्त तू अब और ना ले इम्तिहाँ हम दोनो का,
एक दिन उसे बाहों में भरना है हमें।
ये टूटे दिल की दास्ताँ नहीं है दोस्तों,
बस लंबी दुरी के रिश्ते को निभाना है हमें।
                     ♥️♥️♥️

Monday, May 18, 2020

वक़्त ♥️♥️


झुकते हम किसी के सामने नहीं थे, 
वक़्त ने झुकना सिखा दिया।
यह साला वक़्त ही तो है, 
जिसने इंसान की बदलती फ़ितरत को समझना सिखा दिया।
वो वक़्त नहीं था मेरा ,
 ना वो लोग थे अपने,
यह तुमने मुझे बस एक पल में ही समझा दिया।
उस वक़्त में सुकून तो बहुत था,
पर तेरी वफ़ा -ए-इश्क़ ने ज़िंदगी जीना सिखा दिया।
                        ♥️♥️♥️

Friday, May 15, 2020

LIFE EXPERIENCE :-)


HAPPINESS😁😁 = ACCEPT THE CHANGE.❣

There are many things , many experiences,that helped me to define who i am today.

Well i haven't changed much even today.

I was & still am clueless as to what life is & what it will be.

But I understood one thing in life :- whatever happens ,
ACCEPT THINGS.

Accept the things you can't change. We can't change the past , we can only accept the CHANGE.

Accept that you are not perfect and trust me no one is perfect.

Accept that there are events that you can't control .

People change; so learn to accept that they will not be same as u knew them once.

So basically i want to say,
If u want to to be happy ACCEPT LIFE AS IT IS and let go of what you can't control.

We can't change anything until we accept it.

It sounds simple right ?

Then why aren't we happy ?

Because what looks easy is often difficult to apply in real life.

But it is necessary to accept things for your happiness and peace.

Start accepting to find inner peace and contentment.
      
                                ♥️♥️♥️


Thursday, April 30, 2020

गलतफहमी

" फासले जब बढ़े तो गलतफहमियां भी बढ़ने लगी ,
फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं।
गलती हमेशा इंसान की ही नहीं होती,
गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते कई।♥️♥️


Sunday, April 26, 2020

एहसास♥️ यह एक ऐसी भावना है इंसान चला जाता फिर भी कहीं ना कहीं उससे जुड़े रह जाते है!!


"हर किसी की अपनी एक कहानी होती हैं।
कुछ लोग बयां कर देते हैं ,
कुछ लोग बयां नहीं कर पाते हैं,
एहसास उनके अंदर भी होते हैं।
हमेशा जरूरत नहीं होती अल्फाजों कि,
कुछ चीजों का एहसास ही काफी होता है।
आज हकीकत यही है नहीं है तू पास मेरे,
और ना ही अब हम तुम्हें चाहते,
फिर भी आज तेरा एहसास है।
भुला दिया है अब हमने तुम्हें,
फिर भी कमबख्त यह एहसास आज भी महसूस होता है!!♥️♥️

Monday, April 13, 2020

"मासूमियत में बड़े मशरूफ है वो..

बिना श्रृंगार ही खूबसूरत है वो..

हसते रहते है बाहर से..

हमे पता है अन्दर से चुरो चूर है वो"♥️



Monday, April 6, 2020


लम्हे
लम्हें ...
ज़िन्दगी का सार इन्हीं से , ज़िन्दगी की महक इन्हीं से  ....
कभी कोई लम्हा प्यार से सहला देता है , तो कभी कोई लम्हा गुदगुदा के हंसा देता है ...
कभी कोई लम्हा पुरानी यादों में डूबा देता है , तो कोई लम्हा सपनों से हकीकत की उड़ान करवा देता हैं ...

ज़िन्दगी बस  इन्ही लम्हों के बीच झूलने की कशमकश है !!
 जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले
लौट कर सिर्फ यादें आती है , वक़्त नहीं !!♥

Friday, April 3, 2020


डर लगता है!!!!!!!
डर लगता है! उस एहसास से, उन अल्फाज़ो से;
दिल की ख्वाहिशो से,प्यार के पैगाम से 'डर लगता है' !!
मौसम के बदलते रुख से,उसकी बदलती फितरत से;
इन अंधेरी गलियों में अकेले चलने से 'डर लगता है' !!
इस जिस्म-ए-मोहब्बत अंदाज़ से,रोज ढलती हुई शाम से ;
इश्क़ के अंजाम से अब 'डर लगता है' !!

अब तो मोहब्बत से मोहब्बत करने से भी "डर लगता है" !!!

Wednesday, April 1, 2020

Yaadein


तेरे संग बिताया हर पल , जहन से उतार ना पाऊं मैं ..
तेरे संग बीती हर रात भुला ना पाऊं मैं..
तेरे संग बीती हर बात का ज़िक्र वापस करना चाहूं मैं ...
एक बार फिर तेरे संग भीगना चाहूं मैं ..
इतने खूबसूरत थे वो लम्हे , एक बार फिर वही ज़िन्दगी जीना चाहूं मैं  !!
                   

Saturday, February 29, 2020

Der kr deti hu

Hmesha der kr deti hu m..
Jaruri bat kahni ho koi vaada nibhana ho
Usse awwazz deni ho usse wps bulana ho
Hmesha der kr deti hu m..
Madad krni ho uski ya usse smjhna ho
Bhut deri na kisse rasto pr milne jaana ho
Hmesha der kr deti hu m..
Badalte mausam ki sher me..kissko yaad rkhna ho ..kissko bhul jana ho
Hmesha der kr deti hu m..