Friday, April 3, 2020


डर लगता है!!!!!!!
डर लगता है! उस एहसास से, उन अल्फाज़ो से;
दिल की ख्वाहिशो से,प्यार के पैगाम से 'डर लगता है' !!
मौसम के बदलते रुख से,उसकी बदलती फितरत से;
इन अंधेरी गलियों में अकेले चलने से 'डर लगता है' !!
इस जिस्म-ए-मोहब्बत अंदाज़ से,रोज ढलती हुई शाम से ;
इश्क़ के अंजाम से अब 'डर लगता है' !!

अब तो मोहब्बत से मोहब्बत करने से भी "डर लगता है" !!!