Friday, June 19, 2020

क़्या यही इश्क़ हैं ♥️❣️

मंज़िल की फ़िक्र नहीं ,
राहों में तुम्हें ही याद रखना ,
ज़िंदगी में कुछ रहे या ना रहे ,
तुम हमेशा साथ रहना,
क़्या यहीं इश्क़ हैं ।

तेरी आँखों मे आँखें डालकर देखना,
दिन हो या रात तेरे ही ख़्वाब देखना।,
हर दुआँ में तूझे माँगना,
हर पल तेरे ही बारे में सोचना,
क़्या यहीं इश्क़ हैं ।