Thursday, April 30, 2020

गलतफहमी

" फासले जब बढ़े तो गलतफहमियां भी बढ़ने लगी ,
फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं।
गलती हमेशा इंसान की ही नहीं होती,
गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते कई।♥️♥️


Sunday, April 26, 2020

एहसास♥️ यह एक ऐसी भावना है इंसान चला जाता फिर भी कहीं ना कहीं उससे जुड़े रह जाते है!!


"हर किसी की अपनी एक कहानी होती हैं।
कुछ लोग बयां कर देते हैं ,
कुछ लोग बयां नहीं कर पाते हैं,
एहसास उनके अंदर भी होते हैं।
हमेशा जरूरत नहीं होती अल्फाजों कि,
कुछ चीजों का एहसास ही काफी होता है।
आज हकीकत यही है नहीं है तू पास मेरे,
और ना ही अब हम तुम्हें चाहते,
फिर भी आज तेरा एहसास है।
भुला दिया है अब हमने तुम्हें,
फिर भी कमबख्त यह एहसास आज भी महसूस होता है!!♥️♥️

Monday, April 13, 2020

"मासूमियत में बड़े मशरूफ है वो..

बिना श्रृंगार ही खूबसूरत है वो..

हसते रहते है बाहर से..

हमे पता है अन्दर से चुरो चूर है वो"♥️



Monday, April 6, 2020


लम्हे
लम्हें ...
ज़िन्दगी का सार इन्हीं से , ज़िन्दगी की महक इन्हीं से  ....
कभी कोई लम्हा प्यार से सहला देता है , तो कभी कोई लम्हा गुदगुदा के हंसा देता है ...
कभी कोई लम्हा पुरानी यादों में डूबा देता है , तो कोई लम्हा सपनों से हकीकत की उड़ान करवा देता हैं ...

ज़िन्दगी बस  इन्ही लम्हों के बीच झूलने की कशमकश है !!
 जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले
लौट कर सिर्फ यादें आती है , वक़्त नहीं !!♥

Friday, April 3, 2020


डर लगता है!!!!!!!
डर लगता है! उस एहसास से, उन अल्फाज़ो से;
दिल की ख्वाहिशो से,प्यार के पैगाम से 'डर लगता है' !!
मौसम के बदलते रुख से,उसकी बदलती फितरत से;
इन अंधेरी गलियों में अकेले चलने से 'डर लगता है' !!
इस जिस्म-ए-मोहब्बत अंदाज़ से,रोज ढलती हुई शाम से ;
इश्क़ के अंजाम से अब 'डर लगता है' !!

अब तो मोहब्बत से मोहब्बत करने से भी "डर लगता है" !!!

Wednesday, April 1, 2020

Yaadein


तेरे संग बिताया हर पल , जहन से उतार ना पाऊं मैं ..
तेरे संग बीती हर रात भुला ना पाऊं मैं..
तेरे संग बीती हर बात का ज़िक्र वापस करना चाहूं मैं ...
एक बार फिर तेरे संग भीगना चाहूं मैं ..
इतने खूबसूरत थे वो लम्हे , एक बार फिर वही ज़िन्दगी जीना चाहूं मैं  !!