"हर किसी की अपनी एक कहानी होती हैं।
कुछ लोग बयां कर देते हैं ,
कुछ लोग बयां नहीं कर पाते हैं,
एहसास उनके अंदर भी होते हैं।
हमेशा जरूरत नहीं होती अल्फाजों कि,
कुछ चीजों का एहसास ही काफी होता है।
आज हकीकत यही है नहीं है तू पास मेरे,
और ना ही अब हम तुम्हें चाहते,
फिर भी आज तेरा एहसास है।
भुला दिया है अब हमने तुम्हें,
फिर भी कमबख्त यह एहसास आज भी महसूस होता है!!♥️♥️